District 323 C
The Lions Club of Parasia Chandametta, which was chartered in 1987, is affiliated to Lions Clubs International, a world-wide community service organisation dedicated to the idea that the men and women who live in a community are in the best position to know who needs help and why.
OUR MISSION : “Our mission is to bring Eye care of International standard within the reach of every individual. We are committed to the achievement and maintenance of excellence in education, research and eye care for the benefit of Humanity.”
नेत्रदान ….
मेरे अंगोंसे अंग काटकर
कॊई जीवन पार लगा देना
मरने के बाद मेरे हमदम
जग का कल्याण करा देना
कॊई नेत्रहीन पा नेत्र मेरे
जब इस दुनिया को देखेगा
मेरे जाने के बाद मेरा
जीवन सार्थक हो जायेगा
पुलकित होकर उसका मन
जब भावनाऒं को समझेगा
मेरी आंखें जग में होगीं
एक पुनर्जन्म हो जायेगा
यह परोपकार नही मेरा
समझो इसको मेरा सपना
मैं धन्य नही मैं पुण्य नही
सब जग का है यह जग अपना
इतना ही जतन बस कर लेना
ये नेत्र दान तुम कर देना
एक छोटी सी है विनती मेरी
लायंस क्लब परसिया चांदामेटा नेत्रदान को एक अभियान के रूप में चलता है | हमारी टीम के सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों ने नेत्रदान की घोषणा कर लोगो को प्रेरित कर रहे है | अंधत्व निवारण के लिए कार्य कर रही हमारी संस्था ने अभी तक ४०० से ज्यादा नेत्रदान करवा चुकी है \ लायंस परसिया चांदामेटा की जागरूकता के साथ आप भी किन्ही दो लोगो को रौशनी प्रदान करने की शपथ ले |
Dr. Parthasarathy Memorial Hospital is the Best eye hospital in adambakkam which is offering a gamut of specialization in the eye care service and aims to eradicate curable blindness.
ReplyDeleteNorth East Hospital is one of the Best Nephrology Hospital In Patna, offering world-class diagnostic & treatment services for various kidney disease and operations at very affordable price.
ReplyDelete